[Download] SSC GD Constable 2021 Study Material | Previous Year Papers, Notes, Books

SSC GD Constable 2021 Study Material : स्टाफ सिलेक्शन कमिशन प्रत्येक वर्ष लाखों पदों पर भर्ती निकलता रहता है। इस बार भी एसएससी ने नोटिफ़िकेशन जारी किया है जिसके अंतर्गत जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की नियुक्ति होंगी।

Advertisement

जो छात्र/छात्राएं SSC GD Constable 2021 Exam को देना चाहते है वह एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

SSC GD Constable वैकेंसी में रजिस्ट्रेशन करना तो बहुत सरल है पर जब SSC GD Constable Exam की बात आती है तो अच्छे-अच्छे प्रतियोगी टेंशन में आ जाते हैं। ऐसा आमतौर पर हर प्रतियोगी के साथ होता हैं क्योकि एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा को सबसे कठिन और लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षा माना जाता हैं।

इस एग्जाम को पास करने के लिए प्रतियोगी को सही दिशा में पढाई और मेहनत करने की जरुरत होती हैं। तो यदि आप भी एक प्रतियोगी है, और SSC GD Constable 2021 Exam की तैयारी करना चाहते है लेकिन  तैयारी करने से पहले आपको SSC GD Constable 2021 Study Material | Previous Year Papers, Notes, Books का सही ज्ञान होना चाहिए।

ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि तैयारी तो हर प्रतियोगी करता है लेकिन पास वही प्रतियोगी होता है जिसे स्टडी मटेरियल, नोट्स, बुक, का सही ज्ञान होता हैं।

इसलिए आज का पोस्ट SSC GD Constable 2021 Study Material पर केंद्रित रहेगा। इस पोस्ट में हम आपको Latest SSC GD Constable Study Material देंगे और SSC GD Constable Exam Pattern & Structure के बारे में बताएँगे।

SSC GD Constable 2021 Study Material

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा हर वर्ष करवाया जाने वाला एग्जाम जीडी कांस्टेबल एग्जाम है। इस एग्जाम को पास करने वाले प्रतियोगियों की पोस्टिंग बोर्डेर सिक्योरिटी फाॅर्स, सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फाॅर्स,नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी आदि विभागों में होती हैं। “SSC GD Constable 2021 Study Material”

एसएससी जीडी कांस्टेबल स्टडी मटेरियल को प्राप्त करने से पहले एक बार SSC GD Constable Exam Pattern & Structure को समझ लेते हैं।

SSC GD Constable Exam Structure

अगर हम एसएससी जीडी 2021 एग्जाम के स्ट्रक्चर के बात करें तो यह एग्जाम हर बार की तरह ऑनलाइन मोड से होता है। और इस एग्जाम को केवल वही प्रतियोगी दे सकते है जिन्होंने 10वी एग्जाम को 60% मार्क्स से पास किया हों। प्रतियोगी की आयु 18 से 23 वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए। आयु में छूट के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Staff Selection Commission (SSC)SSC GD Constable 2021
Mode of ExaminationOnline Mode
Selection Process
  • Written test (CBE)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Medical Examination
  • Document Verification

 

SSC GD Constable Exam Pattern

एसएससी जीडी कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न बहुत ही कठिन माना जाता है। क्योंकि इसके अंदर प्रतियोगी का सिलेक्शन चार चरणों द्वारा किया जाता है। अगर प्रतियोगी एक भी चरण में फ़ैल हो जाता है तो उसका सिलेक्शन नहीं होता हैं।

SSC GD Constable Written Test 

एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम का पहला चरण होता है written exam जो कुल 100 अंकों का होता हैं जैसे की आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं

विषयकुल प्रश्नमार्क्स
सामान्य बुद्धि और तर्क2525
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2525
प्राथमिक गणित 2525
हिंदी/इंग्लिश2525
Total100100

नोट :- 100 प्रश्नो का पेपर करने के लिए आपको सिर्फ 90 मिनट मिलेंगे।  प्रत्येक प्रश्न +1 अंक ले जाएगा। हर गलत उत्तर के लिए 1/4 का नकारात्मक अंकन होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

SSC GD Constable Physical Standards Test 

एक बार जब आपका नाम एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 मेरिट लिस्ट में आ जायेगा उसके बाद आपको शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा। इस टेस्ट का मुख्य उदेश्य आपकी शारीरिक क्षमता की जांच करना है। यह टेस्ट लड़का/लड़की दोनों प्रतियोगी के लिए करवाए जाते है।

GenderHeightChestRunning
  • Male
  • Female
  • 165-170
  • 155-157
  • 76-85
  • N/A
  • 5 KM in 24 Min.
  • 1.6 KM in 8.5 Min.

SSC GD Constable Medical Test

यह टेस्ट उन प्रतियोगी के लिए होता है जो Written Exam & Physical Exam दोनों पास कर चुके हो। इस टेस्ट के अंदर आपकी चिकित्स्क जाँच होती है। इस टेस्ट का मुख्य उदेश होता है आपकी बीमारियों की पड़ताल करना।

SSC GD Constable Document Verification

उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन एसएससी जीडी एग्जाम का अंतिम चरण होता है। इसके अंदर उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज पेश करने होंगे। जैसे :-
  • 10वी की मार्कशीट
  • आयु का प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • पता का प्रमाणपत्र

Download SSC GD Constable 2021 Study Material

यदि आप जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा को पास करने का लक्ष्य कर रहे हैं, तो आपको दिन-रात मेहनत करने की जरुरत है। इस एग्जाम में आपको शारीरिक मेहनत के साथ साथ दिमाग़ी मेहनत करने की जरुरत पड़ती हैं। यह एक आसान काम नहीं है और इस कारण से, आपको इस तरह की परीक्षा को क्रैक करने के लिए उपयोगी पुस्तकों के साथ-साथ एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

यदि आप ssc gd constable 2021 study material को डाउनलोड चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते है। इसमें हम आपको  Previous Year Papers, Notes, Books & Other Material देंगे जो आपकी एसएससी जीडी की तैयारी में मदद करेँगे। “SSC GD Constable 2021 Study Material”

Download SSC GD Constable Preparation Books

जैसा की हमने आपको ऊपर एसएससी एग्जाम में पूछे जाने वाले क्वेश्चन और विषय के बारे में जानकारी दी हैं और साथ ही साथ कौन सा विषय कितने नंबर का होता है और उसमे से कितने प्रश्न आते है बताया हैं। तो आइये जानते है SSC GD Constable Preparation Books: (subject-wise)

⇒ SSC GD Books For General Intelligence and Reasoning

Books Name Author Name Download Link 
Analytical ReasoningM.K. PandeyN/A
General Intelligence and Test of ReasoningVikas ExpertN/A
Verbal & Non-Verbal ReasoningDr. RS AggarwalN/A

Important Topic :- Spatial orientation, Visual memory, Discrimination, Analogies Similarities and differences, Relationship concepts, Arithmetical reasoning and figural classification, Arithmetic number series. Coding and decoding.

⇒SSC GD Books For General Knowledge and General Awareness

Books Name Author Name Download Link 
General KnowledgeArihantN/A
General KnowledgeLucentN/A

Important Topics :- Sports, History, Culture, Geography, Economic Scene. General Polity, Indian Constitution, Scientific research.

⇒SSC GD Books For Elementary Mathematics

Books Name Author Name Download Link 
Popular Arithmetic Multiple-Choice QuestionsRPH Editorial BoardN/A
Maths For SSC Constable ExamRam Singh Yadav, Yajvender YadavN/A
SSC Mathematics Chapter-wise QuestionsRakesh YadavN/A

Important Topics :- Fundamental arithmetical, Operations, Percentages, Ratio and Proportion, Averages, Interest, Profit and Loss, Discount, Mensuration.

⇒SSC GD Books For English & Hindi 

Books Name Author Name Download Link 
Adhunik Hindi Vyakaran Aur Rachna (Hindi)Dr. Vashudevnandan PrasadN/A
Objective General EnglishR. S. AgarwalN/A

Important Topics :- Basic English/Hindi & Comprehension.

 Download SSC GD Constable Previous Year Question Papers 

दोस्तों किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए उस एग्जाम के पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर को सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं। क्योकि आगामी परीक्षा के पेपर में वही मिलते-जुलते प्रश्न आते है जो पिछले वर्ष के परीक्षा में आये थे।

इसलिए हम आपके लिए SSC GD Constable Previous Year Question Papers का बंडल लेकर आए है जिनको आप डाउनलोड कर उसकी प्रैक्टिस कर सकते हों।

ssc gd previous year question paper in hindi & ssc gd previous year question paper in english 

SSC GD Constable Previous Year Question Papers in Hindi 

GD (Constable) Exam Paper – 1डाउनलोड करें 
GD (Constable) Exam Paper – 2डाउनलोड करें 
GD (Constable) Exam Paper – 3डाउनलोड करें 
GD (Constable) Exam Paper – 4डाउनलोड करें 
GD (Constable) Exam Paper – 5डाउनलोड करें 

SSC GD Constable Previous Year Question Papers in English 

GD (Constable) Exam Paper – 1डाउनलोड करे 
GD (Constable) Exam Paper – 2डाउनलोड करे 
GD (Constable) Exam Paper – 3डाउनलोड करे 

Download SSC GD Constable Notes 

SSC GD Constable 2021 Study Material:- दोस्तों नोट्स किसी भी एग्जाम की तैयारी में अहम भूमिका निभाते है आइये इसे एक उदहारण से समझते है:- मान लीजिये आप एसएससी जीडी 2021 परीक्षा की तैयारी में लगे हुए और आपने  महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स बनाए जो जीडी एग्जाम  ज़्यदातर पूछे जाते हैं। तो आपको एग्जाम वाले दिन पूरा विषय पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप सिर्फ नोट्स को पढ़ लीजिए उससे ही आपका पूरा विषय कवर हो जायेगा। क्योकि नोट्स में महत्वपूर्ण विषय और और महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर होते हैं।

इसलिए आपको भी  SSC GD Constable Notes के नोट्स जरूर बनाने चाहिए लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं तो आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से  SSC GD Constable Notes Download कर सकते है और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

⇒SSC GD General Knowledge and General Awareness Notes डाउनलोड करें 
⇒SSC GD General General Knowledge and General Awareness Notes डाउनलोड करें 
⇒SSC GD Elementary Mathematics Notes डाउनलोड करें 
⇒SSC GD Elementary English Notes डाउनलोड करे 

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको लगभग सभी ssc gd exam study material उपलब्ध करवाएं है। और आशा करते हैं की आप हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए SSC GD Constable Notes, SSC GD Constable Books, SSC GD Constable Previous Year Papers का इस्तेमाल अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए करेंगे। धन्यवाद ! “SSC GD Constable 2021 Study Material”

SSC GD Constable Study Materials : FAQ 

Q.1. क्या हमे SSC GD Constable Exam के Mock Test देने चाहिए?

Ans. हाँ, आपको Mock Tes देने चाहिए क्योंकि इससे आपकी तैयारी ओर बेहतर होंगी।

Q.2. SSC GD Constable Books कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans. अगर आप SSC GD Constable Books को फ्री में डाउनलोड करना चाहते तो हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Q.3. SSC GD Constable 2021 Exam कब होगा?

Ans. अगस्त के दूसरे सप्ताह में SSC GD Constable का पेपर होगा।

Q.4. SSC GD Constable Written Exam के विषय क्या हैं?

Ans. सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्राथमिक गणित, हिंदी/इंग्लिश

Q.5. SSC General Duty Exam कितने नंबर का होता हैं?

Ans. 100 Marks

Q.6. General Duty Constable बनने के लिए कितने टेस्ट पास करने होंगे?

Ans. आपको चार टेस्ट पास करने होंगे :- Written Test, Physical Test, Medical Test, Document Test.

यह भी पढ़िए :-

Leave a Comment