SSC GD Constable 2021 Apply Online Form (ssc.nic.in)

Staff Selection Commission ने हाल में है SSC GD Constable 2021 Vacancy का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अंतर्गत CAPF, NIA, SSF, Assam Rifle Recruitment 2021 में कांस्टेबल जीडी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।

Advertisement

जो Candidates सरकारी नौकरी की तलाश में है, उनके लिए SSC GD Constable 2021 Vacancy एक सुनहरा मौका है। इस पोस्ट में आपको SSC GD Constable Vacancy की आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और एडमिट कार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक बताएँगे।

SSC GD Constable 2021: Important Date 

आवेदन की तिथि May First Week 2021
आवेदन की आख़िरी तिथि Notified Soon
फ़ीस देने की आख़िरी तिथि Notified Soon
एग्जाम तिथि 02-25 August 2021
एडमिट कार्ड Notified Soon

SSC GD Constable 2021: Job Post 

एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकंसी के उम्मीदवार लोग नीचे दिए गए तालिका में पदों संख्या देख़ सकते हैं।

पद का नाम पदों की संख्या 
BSF
CISF
CRPF
ITBP
SSB
NIA
SSF
Assam Refile

SSC GD Constable 2021: Qualification Details 

एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकंसी आवेदन फॉर्म को भरने के लिए SSC ने उम्मीदवारो के लिए एक qualification criteria बनाया है। जिसके अंतर्गत केवल वही उम्मीदवार ssc gd vacancy form को भर सकते है जो उस criteria में अंदर आते है।

Qualification for SSC GD Constable Vacancy 2021 
10th/12th पास आउट

SSC GD Constable 2021: Age Limit 

Age Limit
  • Min. Age : 18 Yrs.
  • Max. Age : 23 Yrs.

Application Fees 

Category Fees 
General, OBC100/-
SC, ST0/-
PH0/-

Physical Eligibility Details in SSC GD Constable

For Boys

Category (श्रेणी)Height (ऊंचाई)Chest (छाती)Running (दौड़)
Gen./OBC/SC170 CM.80-85 CM.5 KM. in 24 Minute.
ST165 CM.76-80 CM.5 KM. in 24 Minute.

For Girls

Category (श्रेणी)Height (ऊंचाई)Chest (छाती)Running (दौड़)
Gen./OBC/SC157 CM.N/A1.6 KM. in 8.5 Minute.
ST155 CM.N/A1.6 KM. in 8.5 Minute.

How to Apply SSC GD Constable Vacancy Form 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फॉर्म पूरी तरह ऑनलाइन भरा जायेगा। जो उम्मीदवार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरना चाहते है वह एसएससी की डायरेक्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sss.nic.in पर जा कर भर सकते है। फॉर्म को भरने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करें।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फॉर्म कैसे भरे?
1. सबसे पहले एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
2. फिर रजिस्ट्रेशन करें और यूजर आईडी & पासवर्ड बनाएं
3. यूजर आईडी & पासवर्ड से लॉगिन करे
4. अप्लाई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
5. सभी ऑप्शन को ध्यान से भरें फिर एप्लीकेशन फॉर्म को  सफलतापूर्वक सबमिट करें।

Important Links 

अप्लाई ऑनलाइन डाउनलोड नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट 
Link Activate May First Week 2021Link Activate Date Soonssc.nic.in

SSC GD Constable : FAQ 

Q.1 SSC का फुल फॉर्म क्या हैं?

Ans. Staff Selection Commission

Q.2 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती आवेदन कब से शुरू हैं?

Ans. मई के पहले सप्ताह से

Q.3 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती कितने चरणों में होता हैं?

Ans. एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती 4 चरणों में होती में होती हैं।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • डाक्यूमेंट्स सत्यापन

Q.4 एसएससी जीडी का सिलेबस क्या हैं?

Ans.  रीजनिंग, मैथमेटिक्स, इंग्लिश/हिंदी, सामान्य ज्ञान

Q.5 एसएससी जीडी का पेपर कुल कितने अंको का होता है?

Ans. 100 अंकों

यह भी पढ़िए :-

Leave a Comment