बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओ में से बी. सी. ई. सी. ई (BCECE) परीक्षा सबसे लोकप्रिय माना जाता हैं। इस परीक्षा को हर साल बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद (BCECE Board) कराया जाता हैं। BCECE Exam उन विद्यार्थी के लिए करवाया जाता जो अपना करियर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मेडिकल और फार्मेसी में बनाना चाहते हैं।
अगर आप अपना एडमिशन बिहार के टॉप मेडिकल, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज में लेना चाहते है तो आपको Bihar Combined Entrance Competitive Examination (B.C.E.C.E) को पास करना होगा।
यह भी पढ़िए :- प्रदूषण क्या है?
इस पोस्ट में आपको BCECE परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी मिलेंगी जैसे कि :- BCECE Exam | BCECE Syllabus | BCECE Admission | BCECE Eligibility.
बी. सी. ई. सी. ई (BCECE) क्या होता हैं ?
बी. सी. ई. सी. ई (BCECE) एक प्रकार का प्रतियोगी परीक्षा है। इस परीक्षा के द्वारा छात्र बिहार के टॉप मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर कॉलेज में दाख़िला ले सकते हैं। बी. सी. ई. सी. ई परीक्षा को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा कराया जाता हैं।
BCECE एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिये साइंस से 12वी पास विद्यार्थी बिहार के मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
बी. सी. ई. सी. ई (BCECE) का फुल फॉर्म क्या हैं ?
बी. सी. ई. सी. ई का फुल फॉर्म :- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा
BCECE Full Form :- Bihar Combined Entrance Competitive Examination
BCECE एग्जाम : महत्वपूर्ण तिथि
दोस्तों आइये अब बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन की कुछ महत्वपूर्ण तिथियां जानते हैं जैसे की BCECE Exam का फॉर्म कब निकलता है?, (बी. सी. ई. सी. ई ) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या होती है ? आदि।
- परीक्षा का नाम :- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा
- आवेदन फॉर्म प्रारम्भ :- अप्रैल महीने में
- आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक
- ऑनलाइन फ़ीस भुगतान की अंतिम तिथि :- मई के अंतिम सप्ताह तक
- एडमिट कार्ड :- मई के तीसरे सप्ताह तक
- परीक्षा दिनांक :- मई महीने के अंतिम तक
- रिजल्ट की घोषणा :- N/A
BCECE Courses Offered (बी. सी. ई. सी. ई परीक्षा पाठ्यक्रम की पेशकश)
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन मुख्य रूप से Medical, Engineering, Agriculture & Pharmacy के बहुत से पाठ्यक्रम (courses) की पेशकश करता हैं। प्रतियोगी इस परीक्षा को पास कर अपने पसंद के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
BCECE Medical Courses Offered List
- MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
- BSc Nursing (बैचलर ऑफ़ नर्सिंग)
- BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
- BUMS (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)
- BDS (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी)
- BAMS ( बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
- BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी )
- BOT (बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी)
- Paramedical ( Lab Tech. | Xray Tech. etc)
BCECE Engineering & Pharmacy Courses Offered List
- Computer Science Engineering (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग)
- Mechanical Engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
- Electrical and Electronics Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
- Biotech Engineering (बायोटेक इंजीनियरिंग)
- B.Pharam (बैचलर ऑफ़ फार्मेसी)
BCECE Agriculture Courses Offered List
- B.Sc in Horticulture (बैचलर इन हॉर्टिकल्चर)
- B.Sc in Genetic Plant Breeding (बैचलर इन जेनेटिक प्लांट ब्रीडिंग)
- B.Sc in Animal Husbandry (बैचलर इन एनिमल हसबेंडरी)
- B.Sc in Forestry (बैचलर इन फॉरेस्ट्री)
बीसीईसीई शैक्षिक योग्यता (BCECE Exam Qualification)
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद (BCECE Board) ने अलग-अलग पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित कर रखी हैं। इस एग्जाम लिए वही छात्र आवेदन कर सकते है जो BCECE Board द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता का सर्टिफिकेट रखते हैं।
एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए :- एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार के पास कक्षा 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय होना आवश्यक हैं।
इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए :- इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार के पास कक्षा 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स विषय होना आवश्यक हैं।
फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए :- फार्मेसी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार के पास कक्षा 12वी में केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय होना आवश्यक हैं।
मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए :- मेडिकल पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार के पास कक्षा 12वी में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स विषय होना आवश्यक हैं।
BCECE Exam Eligibility Criteria : पात्रता मापदंड
BCECE Exam Eligibility Criteria : उम्मीदवार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से कम से कम 45% अंको से 12वी कक्षा पास हों। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 10 + 2 में कम से कम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए और एससी / एसटी उम्मीदवारों को बीसीईसीई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त होने चाहिए।
पाठ्यक्रम | आयु | प्रतिशत | महत्वपूर्ण विषय |
एग्रीकल्चर | 18-23 | 40%-45% | फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी |
इंजीनियरिंग | 18-24 | 40%-45% | फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स |
मेडिकल | 18-23 | 40%-45% | केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स |
फार्मेसी | 18-24 | 40%-45% | केमिस्ट्री, बायोलॉजी |
BCECE Exam Pattern : बीसीईसीई एग्जाम पैटर्न
जो उम्मीदवार BCECE Exam को देना चाहते है उनको BCECE Exam Pattern के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है। अगर उम्मीदवार को बीसीईसीई एंट्रेंस एग्जाम के पैटर्न के बारे में पता होगा तो वह अपनी तैयारी अच्छे से कर पायेगा। और उन विषयों की अच्छे से तैयारी करेगा जिनसे एग्जाम में अत्यधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे दी गई तालिका से आप बीसीईसीई परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विषय | प्रश्नो की संख्या | समय | प्रश्नों का प्रकार |
कुल अंक |
फिजिक्स | 100 | 1 घंटा 30 मिनट | बहुविकल्पीय प्रश्न | 400 |
मैथमैटिक्स/बायोलॉजी | 100 | 1 घंटा 30 मिनट | बहुविकल्पीय प्रश्न | 400 |
केमिस्ट्री | 100 | 1 घंटा 30 मिनट | बहुविकल्पीय प्रश्न | 400 |
Marks per Question :- सही ऊपर के 4 अंक दिए जायेंगे।
Negative Marking :- गलत उत्तर के 1 अंक काट लिए जाएंगे।
BCECE Exam Syllabus : बीसीईसी परीक्षा सिलेबस
बीसीईसी परीक्षा का सिलेबस आमतोर पर 11वी, 12वी कक्षा के विषय से जुड़ा हुआ हैं। बीसीईसी परीक्षा में उन्ही टॉपिक पर प्रश्न पूछे जानते है जो अपने 11वी और 12वी कक्षा में पहले से पढ़ रखा होता हैं। उम्मीदवार के चुने गए कोर्स के अनुसार उसका सिलेबस रखा जाता है और उसके कोर्स से संबंधित प्रश्न बीसीईसी एंट्रेंस एग्जाम में बहुविकल्पीय रूप में पूछे जाते हैं।
जो उम्मीदवार बीसीईसी एंट्रेंस एग्जाम को पास करना चाहते है उन्ही अपनी 11वी और 12वी की पाठ्यक्रम पुस्तकों पर ज़्यदा ध्यान और उसे पढ़ने की जरुरत हैं। हमने आपको नीचे दी गई तालिका में अलग-अलग विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक की लिस्ट दी है, जिनसे अत्यधिक प्रश्न बनते है। आपको इन टॉपिक पर जरूर अध्यन करना चाहिए।
विषय | महत्वपूर्ण टॉपिक |
फिजिक्स |
|
बायोलॉजी |
|
केमिस्ट्री |
|
मैथमैटिक्स |
|
एग्रीकल्चर |
|
BCECE Previous Year Question Papers
“परीक्षा का पिछला वर्ष प्रश्न पत्र मिल जाएं तो तैयारी सरल हो जाती हैं”। यह कथन बिलकुल सही है पिछला वर्ष प्रश्न पत्र मिलने से तैयारी आसान हो जाती है क्योकि पिछला वर्ष के प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ने से पता लगाया जा सकता है की पेपर कितना मुश्किल होगा, कौन से टॉपिक से ज़्यदा प्रश्न आते की और पेपर को कैसे करना चाहिए।
तो अगर आप भी BCECE Previous Year Question Paper की तलाश में है तो आपका तलाश यहाँ खत्म हुआ क्योकि आपके लिए हम सभी विषय के प्रश्न पत्र लेकर आये हैं। जिनको हल करने से आपको परीक्षा पैटर्न, प्रश्न पत्र के कठिनाई स्तर और कुछ विषयों के वेटेज के बारे में जानकारी मिल जाएगी। साथ ही साथ वास्तविक BCECE परीक्षा देने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
BCECE Physics Previous Year Question Paper
BCECE Physics Question Paper | Download |
BCECE Biology Previous Year Question Paper
BCECE Biology Question Paper | Download |
BCECE Chemistry Previous Year Question Paper
BCECE Chemistry Question Paper | Download |
BCECE Maths Previous Year Question Paper
BCECE Maths Question Paper | Download |
Best Books for BCECE Preparation
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है कि BCECE Entrance Exam का सिलेबस पूरी तरह 11वी और 12वी के पाठ्यक्रम पर निर्धारित होता हैं। BCECE Syllabous के अनुसार ही आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
तो अगर आप बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन में अच्छे अंको से पास होना चाहते है तो आप 11वी और 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स, बायोलॉजी की पाठ्यक्रम पुस्तकों को ही पढ़िए और उनको बार-बार रिवाइज्ड करिये। जो महत्वपूर्ण विषय है उनके नोट्स बनाइये तथा पाठ के अंत में दिए गए सभी प्रश्नो को हल करने की कोशिश करिये।
BCECE Contact Details
BCECE बोर्ड का नाम :- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद
BCECE बोर्ड का पता :- I.A.S. एसोसिएशन भवन, पटना एयरपोर्ट के नजदीक, पटना (800014), बिहार
BCECE बोर्ड का नंबर :- 0612-2220230, 0612-2225387
BCECE बोर्ड की वेबसाइट :- bceceboard.bihar.gov.in/
BCECE Admission Process : बीसीईसीई प्रवेश प्रक्रिया
बीसीईसीई प्रवेश प्रक्रिया मुख्य रूप से पांच चरणों में होती हैं जैसे :-
1. बीसीईसीई आवेदन पत्र
उम्मीदवार को सबसे पहले अपना बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। BCECE परीक्षा के प्रवेश पत्र अप्रैल महीनें में निकल जाते है। जो उम्मीदवार अपना एडमिशन बिहार के प्रसिद्ध मेडिकल, इंजीनियरिंग, आदि में करना चाहते है उन्हें बीसीईसीई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। BCECE Registration Form में आपको अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ शैक्षिक योग्यता भी भरनी होंगी। सभी जरुरी ऑप्शन को भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी आईडी और फोटो उपलोड करना होगा और एग्जामिनेशन फ़ीस भुगतान कर रजिस्ट्रेशन को सफलतापूर्वक समाप्त कर देना हैं।
BCECE Registration Fees :-
General/OBC :- Rs 1,000
SC/ST :- Rs 500
2. BCECE प्रवेश पत्र
उम्मीदवार को बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा में बैठने से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। BCECE Admit Card मई के तीसरे सप्ताह तक बीसीईसीई वेबसाइट (https://bceceboard.bihar.gov.in/) से डाउनलोड कर सकते हैं। BCECE Admit Card से आपको परीक्षा की तारीख़, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र मालूम होगा। उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
3. बीसीईसीई परीक्षा में बैठना
उम्मीदवार को तय समय के अंदर सभी प्रश्नो को करना होगा। बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन यानि पेन-पेपर पर होगा। सभी प्रश्नो के चार विकल्प होने उसमें से किसी एक विकल्प को चुनना हैं। प्रत्येक सही उत्तर के चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर का एक अंक कटा जायेगा।
नोट:- उम्मीदवारों को परीक्षा समय से कम से कम एक घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट करनी होगी।
3. BCECE परीक्षा फल
बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा रिजल्ट की घोषणा एग्जाम ख़त्म होने के बाद 10-15 दिन में हो जाती हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट बीसीईसीई की वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते है। बीसीईसीई अलग़ से इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मेडिकल और फार्मेसी के टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट निकलती हैं।
4. BCECE काउंसलिंग
रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के अनुसार BCECE काउंसलिंग में भाग लेने की आवश्यकता होती हैं BCECE Board उम्मीदवारों को उनके कोर्स और मेरिट लिस्ट के अनुसार कॉलेज देती है। जहाँ पर उम्मीदवारों मेरिट लिस्ट के अकॉर्डिंग अपना एडमिशन ले सकते हैं। नीचे हमने आपको कुछ कॉलेज की लिस्ट दी है, इन कॉलेजो में आप मेरिट लिस्ट से अपना एडमिशन ले सकते हैं।