Diary Entry Writing Format In Hindi – डायरी एंट्री कैसे लिखे? डायरी लिखने के 6 तरीके

आपको तो पता ही होगा डायरी(Diary) एक चीज़ है जहां आ[प अपनी दिल की बाते लिख सकते है। अपने भावो-विचार व्यक्त कर सकते हो। आपके दिनचर्या हो या फिर स्कूल की यादे सब यहां पर आप शेयर कर सकते है। आप तो जानते ही है की अगर आप किसी को अपनी दिल की बात शेयर नहीं कर पा रहे है तो उस वक़्त आपको जरूर डायरी की जरूरत पड़ेगी।

आप अपनी लाइफ की हर छोटी-सी छोटी बाते डायरी(Diary) मे शेयर कर सकते है। आपका हर वो किस्सा जो आपके जीवन मे घटित हो रहा है और वो काफी मजेदार भी है तो आप उसको यादगर बनाना चाओ तो आप अपने डायरी मे लिख कर संजोह सकते है। तो आज हम आपको डायरी एंट्री कैसे करते है या डायरी कैसे लिखना है और उसका फॉर्मेट क्या होता है। ये सबकी जानकारी आज आपको हम देने वाले है जिससे आपके बहुत मदद मिलने वाली है।

Diary Entry Writing Format In Hindi – डायरी एंट्री कैसे लिखे? डायरी लिखने के 6 तरीके

 

Table of Contents

So, How To Start write Diary Entry In Hindi

अगर आपको एक जर्नल शुरू करना है तो, आपको ये पता होना जरुरी है की आप अपनी पत्रिका मे डालना क्या चाहते है। इसके लिए आपको पहले से ही योजना बनानी पड़ेगी। तो उसके लिए आप लिखना शुरू करे कही आपको यह तक नहीं पता हो की आप लिखना क्या चाहते है या फिर लिखना ही क्या है। लिखने से पहले आप सबसे पहल टाइम तय कर ले और उसके बाद लिखे। मतलब की आप १० से ३० मिनट का टाइमर सेट करके फिर लिखना शुरू करे।

वैसे जानकारी के मुताबिक मे बता दू की डायरी से आप अपनी स्पीड भी चेक कर सकते है और देख सकते है की आपके हंदवृत्तिंग और आपकी स्पीड मे क्या-क्या चैंजेस आ रहे है।

Read Also

6 Ways How to Write a Diary

वैसे तो डायरी(Diary) लिखना कठिन भी हो सकती हैं और सबसे ज्यादा कठिन तो शुरू करने मे ही होती है। आपके दिमाग मे ये कुएस्शन तो आता ही होगा की डायरी की शुरुवात कैसे करनी है इसमें जरूर ही आप कंफ्यूज हो जाते होंगे।

तो इसके लिए आपको बता दे की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस बारे मे लिख रहे हो। बेशक आपके पास लिखने के लिए टॉपिक न हो फिर भी आप डायरी लिख जरूर सकते है जैसे की आप अपनी दिनचर्ये के बारे मे भी लिख सकते है।

Diary Entry Writing Format In Hindi – डायरी एंट्री कैसे लिखे? डायरी लिखने के 6 तरीके

  1. सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप डायरी लिखना चाहते हो या नहीं इसके बाद ही आप डायरी लिख सकते है।
  • डायरी लिखने के लिए चुनें कि क्या आपको लिखना क्या है

डायरी वैसे तो निजी और व्यक्तिगत तोर पर लिखी जाती हैं, लेकिन वे आपके द्वारा ही चुने गए किसी भी टॉपिक पर आपके विचारों को ध्यम मे रखने के लिए अच्छा ही होता है। आपको नीचे कुछ टॉपिक दे रहे है आप उस मे से किसी भी टॉपिक पर डायरी लिख सकते है :-

  • जीवन के बारे मे
  • खाना के बारे मे
  • फैशन के बारे मे
  • यातायात के बारे मे
  • खेल के बारे मे
  • कार्य के बारे मे
  • स्कूल के बारे मे
  • ड्रीम्स के बारे मे
  • दोस्त के बारे मे
  • परिवार के बारे मे

इन सभी टॉपिक मे से आप किसी पर भी लिख सकते है। और इसके अलावा कोई और टॉपिक हो तो उस पर भी आप लिख सकते हो।

  • डायरी लिखने के लिए आप एक शेड्यूल तैयार करे

आपको तो पता ही है अगर आप डायरी(Diary) लिखेंगे तो उसके लिए आपके पास प्रॉपर शेड्यूल होना चाहिए की कब आप डायरी लिख रहे है और कब तक लिखना चाहियेंगे और कितने दिन लिखेंगे ये सब आपको पता होना चाहिए। यदि आप इसे अपनी दिनचर्या मे नियमितरूप से लिखते है तो आप अपनी अभ्यास मे काफी अच्छे हो जायेंगे।

अगर आपको डायरी लिखना ज्यादा पसंद है तो आप इसे अपनी दिनचर्या मे भी शामिल कर सकते है और ठीक सोने से पहले भी आप डेली बेसिस पर डायरी लिख सकते है।

अगर आप चाहते है की आप जो लिख रहे है वो काफी ज्यादा ही डेस्क्रिबे हो तो आप अपने जीवन मे डेली घटित हो रही घटनाये के बारे मे भी लिख सकते हो। जिससे आपकी डायरी काफी अछि भी लगेगी। आपका शेड्यूल भी आपके और आपके विषय के लिए काम भी करना चाहिए।

  • डायरी लिखने के लिए एक समय सीमा निर्धारित कर सकते है

आप तो यह जानते ही होंगे की जब डायरी(Diary) लिखते वक़्त बहुत ही विचलित होना और बहुत अधिक लिखना अपने विषय के बारे मे काफी ही आसान होता है। आपने लिखने को सही रखने के लिए डायरी की सही समय सिमा निर्धारित करे। अगर आप समय निर्धारित कर ले तो उसके बाद आप ये तय कर सकते है की आपकी एक डायरी कितने टाइम तक आप लिख सकते हो।

वैसे तो डायरी लेखन की समय सीमा 30 से 60 मिनट के बीच तक की हो सकती है। Diary Writing मे आप जितना चाहें उतना समय दे कर अपनी डायरी राइटिंग लिख सकती है।

  • जब आप अपनी डायरी वृतिं शुरू करे तो अपनी डायरी की शुरुआत डेट लिख कर करे

याद रखे दिनांक डायरी(Diary) एंट्री का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट है। डेट आपको अपने टॉपिक के बारे मे याद दिलाती है और आपके दिमाग मे तब वो इमेजिन भी होने लगती है। याद रखिये की डायरी एंट्री मे डेट का होना सबसे ज्यादा ही इम्पोर्टेन्ट है। आपके द्वारा लिखी जाने वाली प्रत्येक डायरी मैं दिनांक होना ही आवश्यक है।

  • डायरी की हमेशा ही परिचयात्मक शुरुआत होनी चाहिए

अगर आप पहेली बार डायरी(Diary) लिख रहे है तो ऐसे मे आपकी डायरी की सबसे पहले आपको अपनी परिचय से शुरुवात करनी चाहिए। जैसे की आपकी रूचि किस में है और थोड़ा बहुत आने बारे मे लिखे और फिर परिवार इतयादि के बारे मे।

  • डायरी लिखते वक़्त हमेशा ही ऐसे लिखें जैसे आप किसी अपने मित्र से बात कर रहे हो

डायरी(Diary) लिखते समय ये जरूर ध्यान रखना है जब भी आप डायरी लिखो तो ऐसा लगाना चाइये जैसे आप किसी मित्र से बात कर रहे हों। यह डायरी आप लिख रहे हो इसलिए ये आपको सहेज लग्न चाहिए ताकि आप अपनी दिल की हर बाते शेयर कर सको।

यद्यपि आपको यह जरूर लिखने मे थोड़ा अटपटा लग सकता है, लकिन आप इसको “प्रिय डायरी”, लिखे तो शयद ही आपको उस स्वर और शैली को आधारित करने मे मदद मिल सकती है जो आपको सुखद महसूस करेगा।

जब आप अपनी डायरी मे कोई बात लिख रहे होंगे तो आपको ऐसा ही लगेगा की आप किसी से शेयर कर रहे है तो ऐसे मे आपको बिलकुल की फ्रेंड वाली या अपनापन वाली फीलिंग आएगी।

आप अपनी डायरी में वैसे तो बहुत सारी Entry भी लिख सकते हैं। लेकिन वे संक्षिप्त भी हो सकते है और साथ ही साथ सामान्य भी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस प्रकार की डायरी लेखन चुनते हैं, बस याद रखिये की Entry आप के मुद्दे से ही संबंधित होनी आवश्यक है।

अपनी डायरी(Diary) की Entry हमेशा ही संक्षिप्त रूप मे रखें, अपने विचारों पर हमेशा ही विचार-मंथन जरूर करें, इससे पहल की आप लिखे उससे पहल आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आप किस विषय के बारे मे लिख रहे है और कितना अधिक लिख पाएंगे।

  • अब इसमें आपको अपने आप से ही प्रश्न पहुंचने है जैसे की :-
  • आज आपने क्या सीखा है?
  • आप आखिर हासिल क्या करना चाह रहे हैं?
  • आप क्या ठीक करना चाह रहे हो ?
  • आप किसी के लिए क्या महसूस कर रहे हो?

जो भी प्रश्ना आप खुद से पहुंचेंगे वो खुस से संभंधित जरूर होने चाहिए।

  • उसके बाद खुद से ही अपने उत्तर नीचे लिखे

आपकी डायरी(Diary) Entry ही आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का ही उत्तर होगी। यह आपके लिए और भी अछि बात है की आप यह जानते हो की आपको लिखना क्या है और फिर खुद ही प्रश्न करना और जबाब देना।

Diary Entry Writing Format In Hindi – डायरी एंट्री कैसे लिखे? डायरी लिखने के 6 तरीके

Diary Writing Format In Hindi

तारीख:-

हर दिन, आपको सबसे पहले डायरी(Diary) लिखना चाहिए। अपनी डायरी के पन्ने के शीर्ष पर आप[को हर दिन की तारीख लिखें। आप अपनी डायरी लिखना शुरू करने के लिए एक डायरी बुक में डेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

समय:-

डायरी हमेशा समय पर पूरी होती है, रात को सोने से पहले डायरी लिखना शुरू करना सबसे अच्छा है।

आप बिस्तर पर जाने से पहले उस समय को रिकॉर्ड कर सकते हैं जब आप डायरी लिखने की योजना बनाते हैं। यह किसी को आपकी डायरी पढ़ने और तारीख को समझने की अनुमति देगा।

नमस्ते:-

डायरी जर्नल लेखक के लिए एक दोस्त की तरह है। आप जो कुछ भी महसूस करते हैं, बिना झिझक के लिख सकते हैं।

डायरी के लिए आप अभिवादन के रूप में प्रिय डायरी लिख सकते हैं। फिर आप अपनी डायरी लिखना शुरू कर सकते हैं।

मुख्य सामग्री:-

आप जो भी लिखोगे उसके बारे आपको मुख्य कंटेंट लिखना होगा।

School के पूरे अनुभव को यहां प्रलेखित किया जाएगा। आपको सुबह से लेकर रात तक सभी अच्छे और बुरे अनुभवों को रिकॉर्ड करना होगा।

कृपया अपने आज के किसी भी सकारात्मक या नकारात्मक अनुभव को साझा करें।

हस्ताक्षर

Read More

1 thought on “Diary Entry Writing Format In Hindi – डायरी एंट्री कैसे लिखे? डायरी लिखने के 6 तरीके”

Leave a Comment