फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? | Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Se Paise Kaise Kamaye:- हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है. फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके है जिससे आप पैसे काम सकते है क्युकी फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इस लिए आप फेसबुक से कही रह कर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कही जाने की आवशयकता नहीं है सिर्फ आपके पास स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप होना और साथ ही साथ इंटरनेट होना बहुत जरुरी है अगर आपके पास मोबाइल और इंटरनेट है तो आप भी फेसबुक से पैसे कमा सकते है तो चलिए इस आर्टिकल में आगे भड़ते है और जानते है फेसबुक से पैसे कैसे कमाए।

फेसबुक से पैसे कमाए के लिए आपके पास फेसबुक पे अकाउंट होना चाहिए और उससे अकाउंट से आप एक अपना फेसबुक पेज भी बना सकते है या उसी फेसबुक अकाउंट को पेज में भी कन्वर्ट कर सकते है ये कुछ स्टेप है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.

फेसबुक पेज:- जैसे आप आप यूट्यूब पे अपनी वीडियो बनते है वैसे आप वीडियो फेसबुक पे पे भी अपलोड कर सकते है जिसकी वजह से आप पैसे कमा सकते है और फेसबुक पे भी आपको Monetization करना जरुरी होता है

Facebook Page Monetize कैसे करे

पेज से पैसे कमाने है तो आप यूट्यूब पे वीडियो बनाते हो या यूट्यूब से पैसे कमाने की सोची हो तो आपको पता होगा की एक क्राइटेरिया पूरा करना होता है जैसे यूट्यूब पे करना होता है वैसे ही फेसबुक पेज को भी Monetize करना होता है उसका भी एक क्राइटेरिया होता है

  • आपके फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिनों में सभी वीडियो को मिला कर 600,000 मिनट्स वाच होना बहुत जरुरी है याद रहे ये वाच टाइम एड्स के या फर बूस्ट के थ्रू न हो अगर इनके थ्रू आया होगा तो वह वाच तिमने काउंट नहीं होगा
  • आपके फेसबुक पेज पे 5 वीडियो एक्टिव होनी चाहिए
  • जैसे आप इंस्टाग्राम पे लाइव आते है उसी प्रकार आपको फेसबुक पेज पर भी लाइव आना है और इससे करीब पिछले 6 महीने में 60,000 मिनट्स आपके लाइव वीडियो को देखा हुआ होना चाहिए
  • आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फोल्लोवेर्स होने बहुत जरुरी है
  • आपकी कुंतीरी क्या है और आपकी वीडियो की भाषा क्या है ये Facebook Monetization Policy में होना आवश्यक है.
  • यह अंतिम और सबसे जरुरी क्राइटेरिया है की जो भी आप अपनी वीडियो अपलोड कर रहे है फेसबुक पेज वह 1 मिनट्स की हो या उससे ज्यादा हो अगर वैसे अगर 3 मिनट्स से ज्यादा की वीडियो अपलोड करोगे तो बहुत अच्छा रहेगा क्युकी इससे आपका वाच टाइम भी जल्दी पूरा होगा और In Stream Ads भी दिखाई देंगे जिसे आप पैसे कमा सकते है.

Also Read:- Ram Navami Kyu Manate Hai

फेसबुक पेज पर वीडियो कैसे अपलोड करें | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करने के लिए आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो को डाउनलोड कर सकते है उसमे आपके अकाउंट के सारे ऑप्शन होते है जिससे आप अपने पेज को अच्छे से मैनेज कर सकते है

वीडियो अपलोड करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा की वह वीडियो किसी की कॉपीराइट तो नहीं है आपका अपना कंटेंट है न अगर आपका कंटेंट है तो क्रिएटर स्टूडियो लोग इन करना है

उसके बाद आपको ऊपर ही क्रिएट नई पोस्ट दिखाई देगा उसपे क्लिक कर देना है और वह वीडियो पर क्लिक कर देना है जिसको आप फेसबुक पेज पर अपलोड करना चाहते है

उसके बाद वह वीडियो अपलोड हो जायगा उसके बाद आप जोभी आपको टाइटल लिखना चाहते है लिख सकते है फिर आपको डिस्क्रिप्शन लिखनी है टैग लगाने है और फिर उस वीडियो का Thumbnail लगा देना है अगर आप Thumbnail नहीं लगन चाहते तो आपको ऑप्शन भी मिलता है वीडियो में से ही किसी पार्ट का Thumbnail लगा सकते है

उसके बाद आपको Publish करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर के आपकी वीडियो अपलोड हो जायगी उसके बाद वह वीडियो फेसबुक पर दिखाई देने लग जायगी। उसके बाद उस वीडियो पर In-Stream Ads दिखाई देने लग जायेंगे जिसके थ्रू आप पैसे काम सकते है.

फेसबुक पेज पर किस तरह की वीडियो अपलोड करें?

आप फेसबुक पेज पर वैसे तो किसी भी तरह की वीडियो अपलोड कर सकते है आपको वह वीडियो अपलोड करनी चाहिए जिसकी वीडियो बनाना आपको पसंद हो जिसमे आपकी रूचि हो उस तरह की वीडियो अपलोड करनी चाहिए।

  • डांस वीडियो
  • धार्मिक वीडियो
  • प्रैंक वीडियो
  • टेक्निकल वीडियो
  • इमोशनल वीडियो
  • कॉमेडी वीडियो

और भी बहुत है से इससे टॉपिक है जिस पर आप वीडियो क्रिएट करके फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते है और उससे पैसे काम सकते है.

Read More:- Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment