Jai Prakash University Chapra : Admission, Courses, Fees

Jai Prakash University बिहार का एक प्रसिद्ध विश्वविधालय है। जहाँ पर प्रत्येक साल लाखों छात्र/छात्राएं एडमिशन लेते हैं। जय प्रकाश यूनिवर्सिटी अपने डिप्लोमा, डिग्री और पीएचडी कोर्स के लिए बेहतर है। इसमें छात्रों का नामांकन मेरिट लिस्ट द्वारा किया जाता हैं।

JP University छात्रों को बहुत से courses करने का मौका देती हैं। आज का पोस्ट हम उन छात्रों के लिए लाए है जो अपना दाखिला Jai Prakash University Chapra में करवाना चाहते हैं।

इस पोस्ट में जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा से जुड़ी सभी जानकारियाँ व एडमिशन प्रोसेस, एडमिशन फ़ीस बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

JP University Chapra में एडमिशन लेने के लिए कोई एग्जाम देने की जरुरत नहीं पड़ती। इस कॉलेज में आप डायरेक्ट ले सकते हैं। या फिर JP University हर वर्ष अपनी CutOff List जारी करता है जिसके जरिए छात्र पाठ्यक्रम में एडमिशन लेते हैं। आइये जानते है जय प्रकाश यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या होती है?

Jai Prakash University क्या हैं?

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी बिहार के छपरा जिले में स्थित हैं। इसको वर्ष 1990 में बनाया गया था। उस समय के मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव के प्रयासों से ही JPU(Jai Prakash University) की अस्थपना हुई। शुरवात में इसमें केवल 10वी और 12वी के पढाई होती थीं लेकिन आज के समय में यह लाखों स्टूडेंट्स को अलग-अलग पाठ्यक्रम में  ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन  करने  मौका देता हैं।

Jai Prakash University Courses में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ साथ अन्य Courses संचालित हैं।

जय प्रकाश विश्वविधालय की अस्थपना कब हुई?

जय प्रकाश विश्वविधालय की अस्थपना 1990 में हुई थीं। 

Jai Prakash University Details 

University Name JPU (Jai Prakash University)
Established 1990
Founder Lalu Prasad Yadav
Location Chapra, Bihar
Recognized By UGC (University Grant Commision)
Official Website http://jpv.bih.nic.in/
Medium Hindi/English

Jai Prakash University Admission 

JPU में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होता हैं। JP University Admission Form में आपको अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ मार्क्स और उस कोर्स की जानकारी भरनी होती है जिसे आप करना चाहते हैं। आपके मार्क्स के आधार पर ही आपको एडमिशन दिया जायेगा। आइये जानते है JPU Admission का फॉर्म कैसे भरते हैं।

Jai Prakash University Chapra Admission के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स 

JPU Admission Form भरने से पहले आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जो एडमिशन फॉर्म भरने में लगेंगे।

  1. कक्षा 10वी की मार्कशीट
  2. जाती प्रमाण पत्र
  3. कैरक्टर सर्टिफिकेट
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. स्कैन फोटो, सिग्नेचर
  6. आपका प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
  7. फ़ीस भुगतान के लिए एटीएम कार्ड

JPU Admission Form कैसे भरे?

Jai Prakash University UG & PG Admission Form भरने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आवेदक को जेपी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट (www.jpvadmission.org) पर विजिट करना होगा और उसमे UG & PG एडमिशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर आपको JPU Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको ईमेल वेरिफिकेशन करना होगा, ईमेल वेरीफाई करने के लिए आपका अपना ईमेल अकाउंट खोल लेना है फिर जेपी यूनिवर्सिटी द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर देना है। जिससे रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
  4. अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से जेपी विश्वविधालय की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। और एडमिशन फॉर्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले।
  5. इसके बाद एडमिशन फॉर्म खोलने के लिए क्लिक करें।
  6. यहाँ पर आवेदक को अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे ( नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मदिन) भरना होगा।
  7. पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आवेदक को अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल्स जैसे ( इंटरमीडिएट बोर्ड का नाम, पास आउट वर्ष, 10वी का पंजीकरण नंबर, स्कूल का नाम, आदि) भरना होगा।
  8. पर्सनल डिटेल्स और क्वालिफिकेशन डिटेल्स  भरने के बाद आवेदक से इंटरमीडिएट में प्राप्त नंबर का विवरण भरना होगा जैसे :- कुल प्राप्त अंक, स्ट्रीम, परसेंटेज, आदि।
  9. यहाँ पर आवेदक को कॉलेज और विषयो  विकल्प ऑप्शन को भरना होगा। यहाँ ध्यान देने वाली बात है की आवेदक पसंद के 10 कॉलेज के ऑप्शन को भर सकता हैं।
  10. अब आवेदक को जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होने जैसे की सिग्नेचर, फोटो, मार्कशीट, आदि।
  11. सभी जरुरी ऑप्शन को भरने के बाद आवेदक एक बार एडमिशन फॉर्म को पढ़ ले और फिर उसके बाद एडमिशन फ़ीस 300+सेवा शुल्क का भुगतान कर दे। जिसके बाद आपका एडमिशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

नोट :- आवेदक एडमिशन फॉर्म और एडमिशन फीस की रशीद का जरूर प्रिंटआउट ले, ताकि भविष्य में कोई दिकत न हों। 

Jai Prakash University Courses List 

JPU Courses List : जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा बहुत से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने का मौका देता हैं। इसमें  बिहार राज्य के अलवा अलग-अलग राज्यों से छात्र/छात्राएं  एडमिशन के लिए आते हैं। जेपी यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के लिए Regular Education & Distance Education पाने का मौका देता है, लेकिन यह ज़्यदातर Regular Education पर फोकस करता हैं।

हर वर्ष इसमें लाखो छात्र/छात्राएं एडमिशन के लिए आवदेन कर है,और समय अनुसार अपने पाठ्यक्रम को पूरा करते है। इस यूनिवर्सिटी को बिहार सरकार द्वारा कई सारे अवार्ड भी मिल चुकें हैं।

Jai Prakash University UG Courses List  

Arts Social Science Commerce Science
Bachelor of Arts in Hindi Bachelor of Arts in Psychology Bachelor of Commerce Bachelor of Science in Botany
Bachelor of Arts in English Bachelor of Arts in Political science Bachelor of Commerce (H) Bachelor of Science in Zoology
Bachelor of Arts in Sanskrit Bachelor of Arts in Geography Bachelor of Science in Mathematics
Bachelor of Arts in Philosophy Bachelor of Arts in History Bachelor of Science in Physics
Bachelor of Arts in Economics Bachelor of Science in Chemistry

Jai Prakash University PG Courses List  

Arts Social Science Commerce Science
Master of Arts in Hindi Master of Arts in Psychology Master of Commerce Master of Science in Botany
Master of Arts in English Master of Arts in Political science Master of Commerce (H) Master of Science in Zoology
Master of Arts in Sanskrit Master of Arts in Geography Master of Science in Mathematics
Master of Arts in Philosophy Master of Arts in History Master of Science in Physics
Master of Arts in Economics Master of Science in Chemistry

Jai Prakash Affiliated Colleges List

जेपी यूनिवर्सिटी छपरा का एक प्रसिद्ध विश्वविधालय हैं। इसके प्रशिद्धि का पता इससे संबंध रखने वाले कॉलेज से लगाया जा सकता हैं। जय प्रकाश यूनिवर्सिटी कुल 11 कॉलेज से संबंध रखता है। अगर इसको हम सरल भाषा में कहे तो जेपी यूनिवर्सिटी अपने अंडर 11 कॉलेज को चलता हैं। तो आइए उन कॉलेज के बारे में जानते है जो JP University Chapra से Affiliated हैं।

  1. पी.आर कॉलेज, सोनपुर, सारण 
  2. Z.A. इस्लामिया कॉलेज, सीवान
  3. डॉ पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज, छपरा
  4. बी.डी.एस.एम महिला कॉलेज, सलेमपुर, छपरा
  5. लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर बनियापुर (सारण)
  6. देवरहा बाबा श्रीधर दास डिग्री कॉलेज, कड़क घर (सारण)
  7. दरोगा पीडी.राय डिग्री कॉलेज, सीवान
  8. मजहरुल हक डिग्री कॉलेज, तरवारा (सीवान)
  9. देश रतन राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, जीरादाई (सीवान)
  10. श्री महेंद्र दास डिग्री कॉलेज, मठिया नेचुआ, जलालपुर (गोपालगंज)
  11. माता रजनी देवी छठु राम डिग्री कॉलेज, मैरवा (सीवान)

How to Apply for Degree/Provisional/Migration Certificate in JPU Chapra

अगर आपने जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा से पढाई किया है, तो आप अपना डिग्री सर्टिफिकेट या प्रोविशनल सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे ऑनलाइन आवेदन कर घर पर मँगा सकते है या खुद जा कर ले सकते हैं

यदि आपको JPU Migration Certificate/ JPU Provisional Certificate/ JPU Degree को लेना चाहते है तो नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करें।

सबसे पहले JPU की वेबसाइट पर जाएं

“Link for Online Application for Degree/ Provisional/ Migration Certificate” पर क्लिक करें

यहाँ पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे की :-

Name यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है, जो आपके सर्टिफिकेट पर हैं
Gender अपना लिंग चुने (Male/Female)
Email यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी डालें
Mobile अपना चालू फ़ोन नंबर डालें
Request For यहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आप किसके लिए रिक्वेस्ट करना चाहते है Migration Certificate/Provisional Certificate/Degree Certificate
Course अब आपको यहाँ पर कोर्स नाम पूछा जायेगा जैसे की Bsc Hons(Math)/BA Hons(History)
College/Dept. यहाँ पर अपने कॉलेज का पूरा नाम लिखिए
Session यहाँ पर आपको अपना सत्र लिखना है जैसे 2021-2024
Year of Passing यहाँ पर वर्ष भरिए जिसमें आपने पाठ्यक्रम पास किया
Mode of Receive Degree यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलते है self collect/by post. दोनों में से किसी एक को चुनें

सभी ऑप्शन को भरने के बाद Save & Make Payment पर क्लिक करिए।

Jai Prakash University Merit List 

JPU Merit List को आप जेपी विश्वविधालय की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हमने ऊपर दिया है जहा से आप Jai Prakash University Merit List को चेक कर सकते हैं।

Jai Prakash University Result  

JPU Result को देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है  (https://jpvadmission.org/) या फिर जेपी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें।

Jai Prakash University Chapra Contact Number 

पूछताछ या किसी समस्या की कंप्लेंट के लिए आप इस नंबर [(06152)-232607] का प्रयोग कर सकते हैं। तथा ऑनलाइन लेनदेन या किसी फॉर्म सम्बंधित सहायता के लिए [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

JPU Chapra Contact Number :- (06152)-232607

JPU Chapra Email ID :- [email protected]

Jai Prakash University : FAQ 

Q.1. JPU का फुल फॉर्म क्या हैं?

Ans. Jai Prakash University

Q.2. जय प्रकाश यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई थीं?

Ans. सन 1990

Q.3. जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के खोजकर्ता कौन हैं?

Ans. लालू प्रसाद यादव

Q.4. JPU Website क्या हैं

Ans. http://jpv.bih.nic.in/

Q.5. जय प्रकाश यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें?

Ans. जय प्रकाश यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फिर JPU CutOff List के अनुसार आपका एडमिशन होगा।

Q.6. क्या जय प्रकाश यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट देती हैं?

Ans. नहीं

Q.7. जय प्रकाश यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्रक्टर कैसा हैं?

Ans. जय प्रकाश यूनिवर्सिटी  में हर विषय का विभाग बना हुआ हैं साथ ही साथ यहाँ पर आपको क्लास्सरूम्स, लाइब्रेरी, प्लेग्राउंड, कंप्यूटर लैब, केमिकल लैब, सभी जरुरी साधनों की उपलब्धता हैं।

Q.8. क्या जय प्रकाश यूनिवर्सिटी  में WiFi मौजूद है?

Ans. नहीं

Q.9. जेपी यूनिवर्सिटी के चांसलर का नाम क्या हैं?

Ans. फागू चौहान (Phagu Chauhan)

Q.10. JPU Admission 2021 Date?

Ans. N/A

यह भी पढ़िए :-

Leave a Comment