Jio Ki Call History Kaise Nikale
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे की जिओ की कॉल हिस्ट्री कैसे निकलते है ( Jio Ki Call History Kaise Nikale) घर बैठे बिना किसी परेशानी के अपने स्मार्ट फ़ोन के जरिये और यह आप अपने किसी को दिखने के लिए, किसी को प्रूफ देने के लिए, कही पुलिस स्टेशन में, या कही भी आप दे सकते है क्युकी कॉल हिस्ट्री आप अपने ईमेल के जरिये भी माँगा सकते है।
Jio नंबर की Call Details कैसे निकले? | Jio Ki Call History Kaise Nikale
जब कभी किसी कारण हमारे फ़ोन से कोई नंबर Delete हो जाता है, या फिर हमारा फ़ोन चोरी हो जाता है, तब आप इस ट्रिक के मदत से अपने Jio Sim के 3 महीने पहले तक की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते है।
Note – सबसे पहले मैं आपको बता दु, यहां से आप सिर्फ Jio Outgoing कॉल की डिटेल ही निकाल सकते है, क्योंकि Jio कंपनी ने खुद ही Incoming Call हिस्ट्री बंद कर दिया है। इसलिए आप यहां से Incoming कॉल हिस्ट्री नही निकाल सकते है।
तो चलिए जान लेते है, जिओ की Outgoing call details और Massage हिस्ट्री सिर्फ 2 मिनट में कैसे निकाल सकते है। बस आपको नीचे दिए गए स्टेप की Follow करने है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको Relience Jio कंपनी का My Jio App को डॉनलोड करना होगा। यदि यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन में पहले से उबलब्ध है, तो अछि बात है, नही तो यह आपको Playstore या Apple store पर मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन को डॉनलोड करके Install कर लेना है।
स्टेप 2). अब My Jio App को Open करना है, उसके बाद आपको नीचे Go to telecom section का option मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3). उसके बाद आपको Current Plan और Data Balance का 2 ऑप्शन दिखेगा। आपको दूसरे ऑप्शन यानी Data Balance के ऑप्शन पर क्लिक कर देे
स्टेप 4). अब आपको यहां Data, Call, SMS, Wifi का ऑप्शन show होगा। आप जो चाहे ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसका डिटेल निकाल सकते है। लेकिन यहाँ हमे कॉल डिटेल निकलना है, तो Call के Option पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5). उसके बाद आपके सामने jio call details Show हो जाएंगे। लेकिन यहां आपको Randomly 3 Days का ही Call डिटेल दिखेंगे। अगर आपको 3 महीने का कॉल डिटेल देखने है, तो नीचे Do you want to view details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6). अब आपके सामने कुछ इस तरह का Option दिखेगा जहाँ आपको Date सेलेक्ट करना है। यहां आपको कितना से कितना दिन तक का Call details देखने है, उतना सेलेक्ट कर लेना है। लेकिन ध्यान दे आप यहां से 3 महीने के अंदर date सेलेक्ट करे, क्योंकि यहां आप 3 month से ज्यादा का कॉल डिटेल नही निकाल सकते है।
Date सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे View Statement, Email Statement और Dawnload Statement का ऑप्शन मिलेगा।
View Statement – अगर आप अपने मोबाइल में ही
3 month का Call details जल्दी देखना चाहते है,तो view statement पर क्लिक कर दे।
Email Statement – यदि आप पूरी 3 month का Call details ईमेल के जरिये लेना चाहते है, तो Email statement के option पर क्लिक कर देना है। अब आपको यहां email डालना होगा आप कोई सा email डालकर submit कर दे। आपका 3 महीने का पूरी Call details आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
Dawnload Statement – यदि आप अपना Jio call details PDF File में dawnload करना चाहते है, तो आप Dawnload Statement option को सलेक्ट करके डॉनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो इस process को इस्तेमाल करके आप Jio number की Call Details निकाल सकते है। अगर आप किसी दूसरे jio number की Call डिटेल निकलना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
Also Read:- Smart Kaise Bante Hai
Jio नंबर की Call Details कैसे निकले? | Jio Ki Call History Kaise Nikale
जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं:
- अपने जिओ नंबर से अपने फ़ोन के डायलर में * 1 9 1 # डायल करें।
- यह आपको जिओ कस्टमर केयर के साथ जोड़ देगा। आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी, जैसे कि आपका नाम, आपके नंबर और आपकी पहचान जानकारी।
- अपने जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स के लिए, आपको उपयोगकर्ता कीमत विवरण (CDR) चाहिए होंगे, जो जिओ कस्टमर केयर द्वारा प्रदान किया जाता है। आपको CDR के लिए अपनी ईमेल आईडी या फिर एक OTP प्राप्त करने के लिए पूछा जाएगा।
- जिओ कस्टमर केयर के द्वारा भेजे गए OTP को दर्ज करें और अपने ईमेल पते पर जानकारी प्राप्त करें।
ध्यान दें कि जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स को निकालने के लिए आपका अकाउंट रजिस्टर्ड होना चाहिए और जिस ईमेल आईडी का उपयोग किया जाता है, वह आपके नाम से होनी चाहिए।
Jio Sim Call details निकलने का फायेदे | Jio Ki Call History Kaise Nikale
जिओ सिम कॉल डिटेल्स निकालने के कुछ फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं:
- उपयोगकर्ता के लिए एक रिकॉर्ड बनाने का माध्यम होते हैं: जिओ सिम कॉल डिटेल्स आपके संचार इतिहास का एक रिकॉर्ड बनाने में मदद करते हैं। यह आपको आपकी बातचीतों की एक अच्छी संख्या दिखाएगा, जिससे आप इस तरह के संचार को अपने व्यवसाय या व्यक्तिगत उपयोग के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- आपको बिना किसी भ्रम के अपने बच्चों और परिवार की उपयोग जानकारी प्रदान करते हैं: अपने जिओ सिम कॉल डिटेल्स के माध्यम से आप अपने बच्चों और परिवार के उपयोग के बारे में सत्यापन कर सकते हैं और उनके लिए संभवतः देखभाल कर सकते हैं।
- अपनी बातचीतों और यात्रा के लिए बिल पेश करने के लिए मदद करते हैं: अपनी जिओ सिम कॉल डिटेल्स के माध्यम से आप अपनी बातचीतों और यात्राओं के लिए बिल पेश करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, इससे आप अपनी व्यवसाय के लिए खर्चों के बारे में जान सकते हैं और इस तरह से अपने व्यवसाय की वित्तीय स्थिति को बेहतर बना सकते हैं।
- सुरक्षा के लिए उपयोगी होते हैं: जिओ सिम कॉल डिटेल्स आपको आपकी बातचीतों की सुरक्षा के लिए भी मदद कर सकते हैं। यदि आपका सिम किसी अन्य व्यक्ति के पास चला गया है और उन्होंने आपके नाम पर किसी और के साथ बात की है, तो यह आपको जानकारी देगा और आप उस व्यक्ति के खिलाफ कदम उठा सकते हैं।
ध्यान दें कि किसी अन्य व्यक्ति की कॉल डिटेल्स को निकालना अवैध हो सकता है और यह आपके विशेषाधिकारों के उल्लंघन के रूप में समझा जा सकता है। इसलिए, जिओ सिम कॉल डिटेल्स को संचार इतिहास की जाँच या अपनी खुद की जरूरत के लिए ही निकालें।
Read More:- Jio Ki Call History Kaise Nikale