Prepositions in Hindi | Prepositions Meaning, Rules, Examples in Hindi

Prepositions in Hindi:- आप सभी फिर से एक बार MyHindiWeb पर स्वागत हैं। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले Preposition की, जिसके बिना इंग्लिश बोलना बहुत कठिन होता है। इसलिए आज का पोस्ट What is prepositions in Hindi? पर केंद्रित हैं।

Advertisement

English Speaking और Writing  के लिए हम जिन Grammatical items का उपयोग करते है, उनमे Prepositions (प्रपोज़िशन) का अपना एक विशेष महत्व हैं। इसलिए आज हम All Prepositions List in Hindi के बारे में बात करेंगे ताकि आपकी इंग्लिश स्पीकिंग ओर बेहतर हो और आपके एग्जाम में फायदेमंद हों।

Prepositions को कब और कैसे उपयोग में लाया जाता है, सीखना आसान नहीं होता है। क्योकि किसी ख़ास शब्द के साथ किसी ख़ास Prepositions का प्रयोग होता हैं, और कुछ शब्दों के साथ भिन्न-भिन्न अर्थों में भिन्न-भिन्न Prepositions का प्रयोग होता हैं।

तो आइये जानते है Prepositions with Hindi Meaning.

What is Prepositions in Hindi?

Prepositions वह शब्द है जो प्राय: किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले आकर उस संज्ञा या सर्वनाम का संबंध वाक्य के कुछ अन्य शब्दों से करता हैं।

The book is on the table.पुस्तक मेज पर है।
She laughed at meवह मुझ पर हंस पड़ी।

“The book is on the table” वाक्य में  ‘on’ ऐसा शब्द हैं, जो संज्ञा (table) से पहले लगकर उसका संबंध दूसरे संज्ञा (book) से प्रकट करता हैं।

“She laughed at me” वाक्य में ‘at’ एक ऐसा शब्द है, जो सर्वनाम (me) से पहले लगकर उसका संबंध दूसरे सर्वनाम (she) से प्रकट करता हैं।

इस प्रकार पता चलता है कि ‘on’ शब्द दो Nouns के बीच तथा ‘at’ शब्द दो Pronouns  के बीच संबंध प्रकट करता है। अतः ये शब्द Preposition है।

Types of Preposition in Hindi

Preposition मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं :-

  1. Simple Preposition :- in, on, at, to, from, with, by, आदि।
  2. Compound Preposition :- about, across, among, between, beside, before, आदि।
  3. Phrase Preposition :- according to, in spite of, in front of, in order to, due to, with reference to, आदि

Learn Prepositions in Hindi

कुछ परिस्थितयों में Preposition का प्रयोग Sentence के अंत में होता है या हो सकता हैं। ऐसी स्थति में पहले Object आता हैं, उसके बाद कुछ अन्य पद और तब उपयुक्त Preposition.

(1) जब Object के रूप में कोई Interrogative Pronoun रहता हैं, तब Preposition को वाक्य के अंत में रखा जाता हैं। जैसे :-

What are you looking at?तुम क्या देख रहे हो?(at is used for what)
What are you thinking of?तुम क्या सोच रहे हो?(of is used for what)
Who is she weeping for?वह किसके लिए रो रही है?(for is used for who)

ऊपर दिए गए वाक्यों में प्रयुक्त What, Who Interrogative Pronoun हैं जो वाक्य के अंत में प्रयुक्त Preposition के Objects हैं।

(2) जब Object Relative Pronoun “that” रहता है, तब Preposition को Sentence के अंत में रखा जाता हैं। जैसे :-

Here is the book that you have asked for.यहाँ वह पुस्तक है जो आपने माँगी है।
I know the house that she lives in.मैं उस घर को जानता हूं जिसमें वह रहती है।

(3)  जब किसी वाक्य में Relative Pronoun अव्यक्त रहता हैं, तब Preposition को Sentences के अंत में रखा जाता हैं। जैसे :-

This is the room I slept in.यह वह कमरा है जिसमें मैं सोया था।
This is the man I was speaking of.यह वह आदमी है जिसकी मैं बात कर रहा था।

यहाँ ऊपर दिए गए दोनों वाक्य में ‘I’ के पहले Relative Pronoun प्रयुक्त रहना चाहिए, लेकिन यह अव्यक्त हैं। अतः Preposition को Sentence के बाद प्रयुक्त किया जाता हैं।

(4) यदि कोई Infinitive Object के रूप में प्रयुक्त रहे, तो Preposition Infinitive के बाद प्रयुक्त होगा। जैसे :-

This is the house to live in.यह रहने का घर है।
I need something to write with.मुझे लिखने के लिए कुछ चाहिए।

All Prepositions List In Hindi

नीचे दिए गए सभी पूर्वसर्ग (Preposition) को हम एक-एक कर समझेंगे और जानेंगे की किसे कहाँ पर उपयोग किया जाता है? उदाहरण के साथ।

List of prepositions in Hindi :- 

  1. About
  2. Above
  3. Across
  4. After
  5. Against
  6. Along
  7. Among & Between
  8. At
  9. Before
  10. Behind
  11. Below
  12. Beside
  13. Beyond
  14. But
  15. By
  16. For
  17. From
  18. In
  19. Into
  20. Of
  21. Off
  22. On
  23. Out of
  24. Over
  25. Since
  26. Through
  27. To
  28. Towards
  29. Under
  30. With
  31. Within
  32. Without

Use of Preposition in Hindi

दोस्तों हम सभी को Preposition स्कूल की तीसरी कक्षा से पढ़ाया जाता हैं। हर बार आने वाले एग्जाम में प्रपोज़िशन आते है। लेकिन फ़िर भी हम उनको साल्व्ड करने में गलती कर देते हैं। पर अगर आप नीचे दी गई Preposition की प्रयोग करने के जानकारी को अच्छे से समझते है, तो आपसे Preposition में मिस्टेक कभी नहीं होएगा, क्योकि हम आपको ऐसी Preposition Trick बताएँगे, जो आप कभी भूल नहीं सकते।

About का प्रयोग

About : nearness of some kind

के संबंध में/के बारे में

Do you know about him?क्या आप उसके बारे में जानते हैं?
He is careless about his duties.वह अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है।
I am found of hearing about ships.मुझे जहाजों के बारे में सुनने को मिला है।

के इधर-उधर (स्थान का भाव)

He is wandering about the town.वह शहर में इधर-उधर घूम रहा है।
He is travelling about the world.वह दुनिया के बारे में यात्रा कर रहा है।

के लगभग

It is about ten o’ clock.लगभग दस बजे का समय है।
The show is about to start.लगभग शो शुरू होने वाला है।

होने-होने को (कार्य के तुरंत होने का भाव)

The train is about to start.ट्रेन शुरू होने वाली है।
The show is about to start.शो शुरू होने वाला है।

Above का प्रयोग

Above : in a higher position

के ऊपर (लेकिन सटा हुआ नहीं)

The plane is flying above the sky.विमान आसमान के ऊपर उड़ रहा है।
A sword was hanging above his head.उसके सिर के ऊपर तलवार लटकी हुई थी।

से परे/से ऊपर

He is above suspicion.वह संदेह से ऊपर है।
The applicants should be above the age of twenty.आवेदकों की आयु बीस वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Across का प्रयोग

Across : from one side to the opposite

के उस पार

Her house is across the river.उसका घर नदी के उस पार है।

एक छोर से दूसरे छोर तक

Can you swim across the river.क्या आप नदी के उस पार तैर सकते हैं।
There is bridge across the river.नदी के उस पार पुल है।

After का प्रयोग

About : sequence

के बाद

He came after ten o’ clock.वह दस बजे के बाद आया।
I will enter after you.मैं तुम्हारे बाद प्रवेश करूंगा।
Junes comes after May.जून मई के बाद आता है।

की शैली में

This is poem after Shelly.यह शैली के बाद की कविता है।

 Against का प्रयोग

Against : opposition of some kind

के विरुद्ध/के विपरीत

I am not against me.मैं मेरे विरुद्ध नहीं हूं।
That is against the law.यह कानून के खिलाफ है।

से सटकर

He was leaning against a tree.वह एक पेड़ के सटकर टिका हुआ था।

की तैयारी में

There is an injection against cholera.हैजा के खिलाफ एक इंजेक्शन की तैयारी है।

Along का प्रयोग

Along : in the same line with anything

के समान्तर, की बगल में

The line went along the highway.लाइन हाईवे के समांतर चली गई।
He walked along the river bank.वह नदी के किनारे चल दिया।
Flowers grow along the side of the wall.दीवार के बगल में फूल उगते हैं।

Among & Between का प्रयोग

इन दोनों का अर्थ होता हैं ‘बीच में’ पर इसमें अंतर यह है कि जहाँ Between का प्रयोग दो व्यक्तियों या वस्तुओं के साथ होता है। वही Among का प्रयोग तीन या तीन से अधिक व्यक्तियों के साथ होता हैं।

The money is divided between my two sons.मेरे दो बेटों के बीच पैसा बांटा गया है।
The money is divided among my four sons.पैसा मेरे चार बेटों में बांटा गया है।

At का प्रयोग 

At : proximity

निश्चित समय का बोध

He will come at 4 o’ clock.वह चार बजे आएंगे।
He came at night.वह रात में आया था।

छोटे स्थान का बोध

He lives at Madhubani.वह मधुबनी में रहता है।
He is at home.वह घर पर है।

गति/मूल्यांकन करने का बोध

Rice sell at 10/- a kilo.चावल 10/- किलो बिकता है।
The train is running at sixty kilometers an hour.ट्रेन साठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है।

दिशा/लक्ष्य का बोध

She is looking at me.वह मुझे देख रही है।
Suddenly the dog rushed at me.अचानक कुत्ता मुझ पर झपटा।

Before का प्रयोग 

से पहले

He will come before lunch.वह लंच से पहले आएंगे।
A came before B.A, B से पहले आया था।

के सामने

He stood before the judge.वह जज के सामने खड़ा हो गया।
The task before us is not an easy me.मेरे सामने यह काम आसान नहीं है।

Behind का प्रयोग 

स्थान/ छिपाव का भाव

The dog run behind the master.कुत्ता मालिक के पीछे भागता है।
She hid behind the tree.वह पेड़ के पीछे छिप गई।
There is smile behind his frown.उसके भौंकने के पीछे मुस्कान है।

Below का प्रयोग 

Below : at lower point or degree

नीचे

Please don’t write below the line.कृपया लाइन के नीचे न लिखें।
The number was below twenty.संख्या बीस से नीचे थी।

Beside and Besides का प्रयोग 

Beside का अर्थ है – बगल में, समीप या बाहर

Besides का अर्थ हैं – अतिरिक़्त, अलावा

She was sitting beside her mother.वह अपनी मां के समीप बैठी थी।
She had no one besides her mother.उसकी माँ के अलावा कोई नहीं था।
No one writes to me besides you.तुम्हारे अतिरिक्त मुझे कोई नहीं लिखता।

 Beyond का प्रयोग 

Beyond : on the farther side of, (के) परे, पार, बाहर

My house is beyond those hills.मेरा घर उन पहाड़ियों के पार है।
Don’t  spend beyond your means.अपने साधनों के परे खर्च न करें।

But का प्रयोग 

But : except, को छोड़कर, के अतिरिक्त

Nobody but you could be.तुम्हारे अतिरिक्त कोई नहीं हो सकता।
The problem is anything but easy.समस्या कुछ भी हो लेकिन आसान है।
Everyone  is there but you.हर कोई वहां है लेकिन आप।

By का प्रयोग 

By : nearness of some kind

के समीप/के किनारे

Come and sit by me.मेरे समीप आकर बैठो।
There was house by the river.नदी के किनारे घर था।

तक (समय से पहले)

Can you finish the work by 4 o’ clock?क्या आप 4 बजे तक काम खत्म कर सकते हैं?

से – यातायात साधन का बोध

We travel by car.हम कार से यात्रा करते हैं।
He used to travel by air.वह हवाई यात्रा करता था।

से/द्वारा

May I pay by cheque?क्या मैं चेक से भुगतान कर सकता हूँ?
I shall contact you by letter.मैं आपसे पत्र द्वारा संपर्क करूंगा।

For का प्रयोग 

के लिए

This is for you.यह आपके लिए है।
What is for Ravi?रवि के लिए क्या है?
What can I do for you?मै आप के लिये क्या कर सकता हूँ?

के लिए/ की ओर

He will soon start for home.वह जल्द ही घर की ओर रवाना होंगे।
Is this train for Mumbai?क्या यह ट्रेन मुंबई के लिए है?

के कारण

She danced for joy.उसने खुशी के कारण नृत्य किया।
He got a prize for bravery.उन्हें वीरता के कारण पुरस्कार मिला।

समय का भाव

He has been running for an hour.वह एक घंटे से दौड़ रहा है।
He stayed there for two hours.वह वहां दो घंटे रुके।

From का प्रयोग 

From : motion or rest apart from anything

से (स्थान से अलग होने का भाव)

He has come from Canada.वह कनाडा से आया है।
The wind is coming from north.हवा उत्तर से आ रही है।

से (समय का भाव)

He was blind from birth.वह जन्म से अंधा था।
I will teaching from 10 a.mमैं सुबह 10 बजे से पढ़ाऊंगा।

से (कारण का भाव)

He is suffering from fever.वह बुखार से पीड़ित है।

In का प्रयोग 

In : rest in the interior of anything

में (बड़े स्थान का भाव)

We live in India.हम भारत में रहते हैं।
He lives in Delhi.वह दिल्ली में रहता है।

में (अवस्था का भाव)

They are in trouble.वे मुसीबत में हैं।
Are you in love with her?क्या आप उसके प्यार में हैं?
Everything is in order.सब कुछ व्यवस्थित है।

में (समय का भाव)

He will come in four days.वह चार दिन में आएगा।
It is hot in summer.गर्मियों में गर्मी होती है।

में ( के भीतर)

She is in the room.वह कमरे में है।
There are star in the sky.आकाश में तारे हैं।
There was water in the river.नदी में पानी था।

Into का प्रयोग 

Into : Motion towards the interior of something

में (बाहर से भीतर की ओर जाने का भाव)

He came into my room.वह मेरे कमरे में आया।
She dived into the swimming pool.उसने स्विमिंग पूल में डुबकी लगाई।

में (एक वस्तु से दूसरी में बदलने का भाव)

Heat turns water into vapors.गर्मी पानी को वाष्प में बदल देती है।

Of  का प्रयोग 

का/की/के (संबंध/अधिकार का बोध)

Ram was the son of the king Dasharatha.राम राजा दशरथ के पुत्र थे।
I did not live in the house of my mother.मैं अपनी माँ के घर में नहीं रहता था।

माप/तौल का बोध 

Please give me a cup of tea.कृपया मुझे एक कप चाय दें।
He bought a kilo of sugar.उसने एक किलो चीनी खरीदी।
He demand a bag of coins.वह सिक्कों का एक बैग मांगता है।

के कारण 

He died of Corona.वह कोरोना के कारण मर गया।
What did he die of?वह किससे मरा?

Off  का प्रयोग 

Off : separation at a near distance

से (स्थान से अलग होने का भाव)

He fell off the horse.वह घोड़े से गिर गया।
The ball rolled off the table.गेंद टेबल से लुढ़क गई।
Keep off the grass.घास से दूर रहो।

नोट :- On/Off का प्रयोग Adverb की तरह भी होता हैं और तब इसके अर्थ में परिवर्तन होता है जैसे :-

Put off the radio.रेडियो बंद करो।

On का प्रयोग 

On : rest on the upper surface of a thing

पर (वस्तु या व्यक्ति से सटा हुआ- स्थान का भाव)

They are sitting on the grass.वे घास पर बैठे हैं।
Leaves are floating on the river.पत्तियाँ नदी पर तैर रही हैं।
He is writing on the paper.वह कागज पर लिख रहा है।

को (समय का भाव)

I am free on Sunday.मैं रविवार को फ्री हूं।
My father is sure to come on my Birthday.मेरे जन्मदिन पर मेरे पिता का आना निश्चित है।

के बिलकुल नजदीक 

There was no house on the main road.मेन रोड के नजदीक कोई घर नहीं था।
There was a town on the coast.तट के नजदीक एक नगर था।

Over का प्रयोग 

Over : Above or Beyond anything.

के ऊपर (सटा हुआ/छूता हुआ)

Spread a cloth over the table.टेबल के ऊपर एक कपड़ा फैलाएं।
There was umbrella over her head.उसके सिर के ऊपर छाता था।
The child could run over the grass.बच्चा घास के ऊपर से दौड़ सकता था।

के उस पार 

He lives over the road.वह सड़क के उस पार रहता है।
It is difficult to go over the mountain.पहाड़ के पार जाना मुश्किल है।

से अधिक (more than)

He is over sixty.वह साठ से ऊपर है।
The river is over sixty miles long.नदी साठ मील से अधिक लंबी है।

Since का प्रयोग 

Since : From some point of past time

से (समय का भाव)

He has been absent since morning.वह सुबह से गायब है।

Through का प्रयोग 

Through : Across the interior of anything.

से होकर (एक छोर से होकर दूसरे छोर तक)

The river Thames flows through London.टेम्स नदी लंदन से होकर बहती है।
There is no way through the forest.जंगल से होकर कोई रास्ता नहीं है।

शुरू से अंत तक 

I have gone through the book.मैं किताब के अंत तक चला गया हूँ।

के कारण 

The vase was broken through carelessness.लापरवाही से कारण कलश टूट गया।
All this was done through envy.यह सब ईर्ष्या के कारण से किया गया था।

To का प्रयोग 

To : Motion towards anything

की ओर 

He is going to school.वह विद्यालय की ओर जा रहा है।
The egg fell to the ground.अंडा जमीन की ओर गिर गया।
Please turn to left.कृपया बाईं ओर मुड़ें।

के लिए – उदेश्य 

He came to see us.वह हमसे मिलने के लिए आया था।
He came to our help.वह हमारी मदद के लिए आए।

Towards का प्रयोग 

की ओर 

He is coming towards the house.वह घर की ओर आ रहा है।
The child came running towards me.बच्चा दौड़ता हुआ मेरी ओर आया।

के नजदीक/के लगभग 

It is now towards evening.अब शाम होने के नजदीक है।

के प्रति 

He was very kind towards beggars.वह भिखारियों के प्रति बहुत दयालु था।
She is very friendly towards her juniors.वह अपने जूनियर्स के प्रति बहुत दोस्ताना है।

Under का प्रयोग 

Under : Rest or Motion in a lower Place

के नीचे 

The cat was under the table.बिल्ली मेज के नीचे थी।
The water flows under the bridge.पुल के नीचे पानी बहता है।
What is under the bed?बिस्तर के नीचे क्या है?

से कम 

Many children under five go to nursery schools.पांच साल से कम उम्र के कई बच्चे नर्सरी स्कूलों में जाते हैं।
If you are under 18 you cannot join the job.यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप नौकरी में शामिल नहीं हो सकते।

के पद के नीचे 

I have a staff of 20 working under me.मेरे अधीन 20 कर्मचारी काम करते हैं।
No one under the rank of captain may enter the room.कप्तान के पद के नीचे कोई भी कमरे में प्रवेश नहीं कर सकता है।

With का प्रयोग 

के साथ/एक साथ/ साथ-साथ 

He arrived with all his luggage.वह अपना सारा सामान लेकर पहुंचे।
He was playing with his friends.वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था।
I cannot do with you.मैं तुम्हारे साथ नहीं कर सकता।

वाला/वाली 

She was a girl with red hair.वह लाल बालों वाली लड़की थी।
He is man with long beards.वह लंबी दाढ़ी वाला आदमी है।

के साथ 

Did you see the boy with a camera.क्या आपने लड़के को कैमरे के साथ देखा?
He was a hunter with a gun.वह बंदूक के साथ वाला शिकारी था।

से/के कारण 

I was sick with fever.मैं बुखार से बीमार था।
They were dancing with joy.वे खुशी से नाच रहे थे।
He is trembling with fear.वह डर से कांप रहा है।

विरोध का भाव 

One king fought with another.एक राजा दूसरे से लड़ता था।
He quarreled with me.उसने मुझसे झगड़ा किया।

के बावजूद 

With all his wealth he is in debt.अपनी सारी संपत्ति के बावजूद वह कर्ज में है।
With all her faults he liked her.उसकी सभी कमियों के बावजूद वह उसे पसंद करता था।

Within का प्रयोग 

Within : Inside the limits of anything

के अंदर 

He will come within an hour.वह एक घंटे के अंदर आ जाएगा।
Her house is within a mile of the station.उसका घर थाने से एक मील के अंदर में है।

Without का प्रयोग 

Without : On the outside of anything

के बिना 

One cannot live without food.भोजन के बिना कोई नहीं रह सकता।
This is a river without water.यह बिना पानी की नदी है।
He came without money.वह बिना पैसे के आया था।

Mixed Prepositions Exercises

  1. Write…….ink.
  2. Write…….a pen.
  3. We have duty…….our parents.
  4. Sit……the door.
  5. When this was searched…….it was found.
  6. Nepal is……..the north of Bihar.
  7. He supplies the poor……clothing.
  8. The hotel is adjacent…….the station.
  9. He rides…..a car.
  10. I am sick……the whole business.
  11. Be honest……dealings with others.
  12. Hard work is key ….. sucess.

Prepositions : FAQ 

प्रश्न-1 Preposition क्या है in Hindi example.

उत्तर:- वह शब्द है जो प्राय: किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले आकर उस संज्ञा या सर्वनाम का संबंध वाक्य के कुछ अन्य शब्दों से करता हैं। उन्हें Preposition कहते है। जैसे- पुस्तक मेज़ पर हैं।

प्रश्न-2 प्रीपोजीशन को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर:- प्रीपोजीशन को हिंदी में पूर्वसर्ग कहते हैं।

प्रश्न-3 प्रीपोजीशन कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर:- प्रीपोजीशन तीन प्रकार के होते हैं। जैसे Simple, Compound and Phrase.

प्रश्न-4 प्रीपोजीशन के नियम क्या हैं?

उत्तर:- Noun/Pronoun के पहले Preposition प्रयुक्त होता हैं।

प्रश्न-5 प्रीपोजीशन का अर्थ क्या हैं?

उत्तर:- ‘प्री’ + ‘पोजीशन’ दो शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ है संज्ञा/सवर्नाम से पहले।

यह भी पढ़िए :-