Future Indefinite Tense in Hindi : Definition, Types, Rules, Example, Exercise

Future Indefinite Tense in Hindi : Definition, Types, Rules, Example, Exercise  (फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस इन हिंदी : परिभाषा, रूल्स, उदाहरण, एक्सरसाइज)

Advertisement

आज के समय में इंग्लिश बोलना पढ़ना लिखना बहुत जरुरी हो गया हैं। किसी भी एग्जाम, इंटरव्यू आदि को पास करने के लिए हमे इंग्लिश भाषा आनी चाहिए। इंग्लिश सिखने के बहुत से तरीके आज के समय उपलब्ध है लेकिन अगर आपको Tense का ज्ञान नहीं है तो आपको इंग्लिश सिखने में थोड़ी दिक्कत हो सकती हैं। Tense प्रमुख रूप से तीन तरह के होते है पर आज हम इस पोस्ट में Future Tense के पहले प्रकार के बारे में जानेगे जिसका नाम Future Indefinite Tense/Simple Future Tense हैं।

इस पोस्ट में आपको Future Indefinite Tense in Hindi की परिभाषा, हिंदी से इंग्लिश बनाने के रूल्स, एक्सरसाइज और बहुत से फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस के उदाहरण देखने को मिलेंगे। तो अगर आप इस टेंस को अच्छे से समझना चाहते हो, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Future Indefinite Tense की क्या पहचान है?

जब हिंदी वाक्य की क्रिया का धातु + उँगा/ऊँगी/एँगी/एँगे रहता है तब उस वाक्य का अंग्रजी अनुवाद Simple Future Tense/Future Indefinite Tense में होता है।

जैसे :- (1) मैं कल दिल्ली जाऊँगा। (2) वे लोग मेरी मदद करेंगे।  (3) राम अवश्य आएगा।

Future Indefinite Tense के प्रयोग 

Usage of future indefinite tense :-

(1) इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य-व्यापार के लिए होता है जो भविष्य में सामान्य रूप से होगा। जैसे –

I shall read this novel.मैं यह उपन्यास पढूंगा।
He will do this work at any cost.वह यह काम हर हालत में करेगा।
Alka will be twenty years old next month.अलका अगले महीने बीस वर्ष की हो जाएगी।

(2) इस Tense का प्रयोग इच्छा (Will), संकल्प (Determination), चेतावनी (Threat/Command), इरादा (Intention), इत्यादि का बोध कराने के लिए होता है।  जैसे –

I will try again and again.मैं बार-बार प्रत्यन करूँगा।
I will always support my friend.मैं विवेक अपने दोस्त का समर्थन करूँगा।
You shall not talk to her again.तुम उससे बात नहीं करोगें।

(3) इस Tense का प्रयोग भविष्य की आदत/स्वभाव इत्यादि को करने के लिए भी होता है। जैसे –

Mohan will surely pass.मोहन जरूर पास होगा।
The new year will surely come.नया साल अवश्य आएगा।

(4) इस Tense का प्रयोग अनुमान/कल्पना व्यक्त करने के लिए होता है। जैसे –

He will be over twenty years old.वह बीस वर्ष से अधिक का होगा।
I think Mr. Vivek will be the next father of blogging.मैं समझता हूँ कि श्री विवेक ब्लॉग्गिंग के अगले पिता होंगे।

Shall/Will का Future Indefinite Tense में कब और कहा यूज़ करना चाहिए 

Future Indefinite Tense में ‘I’ तथा ‘We’ के साथ Shall + V1 का प्रयोग किया जाता है। जैसे – I shall read. We shall eat.

इस Tense में ‘You’ तथा Third person subject के साथ will + V1 का प्रयोग किया जाता है। जैसे – You will play. He will run. The Boys will sleep.

Person Singular Number Plural Number 
First PersonI Shall GoWe Shall Go
Second PersonYou Will GoYou Will Go
Third PersonHe/She/It/Ram Will GoThey Will Go

Note :- प्रतिज्ञा/दृढ़ निश्च्य/आज्ञा/का भाव दिखाने क्व लिए First person के कर्ता के साथ will तथा Second और Third person के कर्ता के साथ shall का प्रयोग किया जाता हैं। 

Types of Future Indefinite Tense 

फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस प्रकार 

  1. Affirmative Future Indefinite Tense (सकारात्मक फ्यूचर इंडेफिनिटी वाक्य)
  2. Negative Future Indefinite Tense (नकारात्मक फ्यूचर इंडेफिनिटी वाक्य )
  3. Interrogative  Future Indefinite Tense (प्रश्नवाचक फ्यूचर इंडेफिनिटी वाक्य)
  4. WH Family Future Indefinite Tense 

Future Indefinite Tense Rules 

Affirmative Sentence Shall/Will + V1
Negative Sentence (a) Subject + Shall/Will + Not+ V1

(b) Subject + Shan’t/Won’t + V1

Interrogative Sentence (a) Shall/Will + Subject + V1 ?

(b) Shall/Will + Subject + Not + V1 ?

(c) Shan’t/Won’t + Subject + V1 ?

WH Family Sentence (a) What/Where/Why/How/When + Shall/Will + Subject + V1 ?

(b) What/Where/Why/How/When + Shall/Will + Subject + Not + V1 ?

Future Indefinite Tense in Hindi

दोस्तों हमने ऊपर आपको इस टेंस के सभी रूल्स तथा प्रकार बताए है। आइये अब इस टेंस के सभी प्रकार को एक एक उदाहरण के साथ समझते है।

Affirmative Future Indefinite Tense

फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस के सकारात्मक वाक्य (affirmative sentence) को हिंदी से इंग्लिश में परिवर्तन करने के लिए नियम अनुसार सबसे पहले Subject आएगा। Subject के बाद Helping Verb यानि Shall/Will का प्रयोग करते है, और उसके बाद Main Verb की First Form को रखते है तथा अंत में Object के साथ बाकि अन्य शब्दों को रखा जाता है।

Rules :-  Subject + Shall/Will + V1 + Object

Examples :-

Affirmative Future Indefinite Tense in Hindi Affirmative Future Indefinite Tense in English  
आप मुझे याद करेंगे।You will remember me.
मै तुमसे प्यार करूँगा।I shall love you.
वह कल आएगा।He will come tomorrow.
सीता नाच करेगी।Sita will dance.
तुम यह काम करोगे।You will do this work.
इतिहास महात्मा गाँधी को स्मरण करेगा।History will remember Mahatma Gandhi.
मैं गरीबों की सहायता करूँगा।I shall help poor.
मैं अपने देश जाऊँगा।I shall go my Country.
तुम मेरा प्यार पाओगे।You will find my love.
वह अवश्य मरेगा।He shall die.
बच्चे दौड़ेंगे।The children’s will run.
मै जाऊँगा।I shall go.
तुम अगले साल परीक्षा अवश्य दोगे।You shall definitely take the exam next year.
वह कल पंजाब से आएगा।He will come tomorrow from Punjab.
राधा यह काम अवश्य करेंगी।Radha shall do this work.
तुम परीक्षा दोगे।You will appear at the examination.
तुम संस्कृत पढ़ाऊँगा।You will teach Sanskrit.
मैं आज अपना काम अवश्य करूँगा।I will do my work today.
हमलोग दिल्ली अवश्य जायेंगे।We will go Delhi.
मैं आपकी प्रतीक्षा करूँगा।I shall wait for you.

Exercise:- 

  1. आपलोग कोलकाता जाओगे।
  2. तुमलोग यह जानोगे।
  3. विवेक एक गाना गाएगा।
  4. मैं वहाँ अवश्य जाऊँगा।
  5. तुम कुछ करोगें।
  6. भारतीय किसान इस साल कड़ी मेहनत करेंगे।
  7. राम एक दिन इतिहास लिखेगा।
  8. मैं कल मैदान में खलने अवश्य जाऊँगा।
  9. कल बारिश अवश्य होगी।
  10. लक्ष्मण असुरों का विनाश करेंगा।

Negative Future Indefinite Tense

फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस के नकारात्मक वाक्य (negative sentence) को हिंदी से इंग्लिश में परिवर्तन करने के लिए नियम अनुसार सबसे पहले Subject आएगा। Subject के बाद Helping Verb यानि Shall/Will का प्रयोग करते है, उसके बाद Not आएगा फिर Main Verb की First Form को रखते है तथा अंत में Object के साथ बाकि अन्य शब्दों को रखा जाता है।

Rule :-  Subject + Shall/Will + Not+ V1 + Object 

Examples :-

Negative Future Indefinite Tense in Hindi Negative Future Indefinite Tense in English  
महेश अपना काम नहीं करेगा।Mahesh will not do his work.
हमलोग चिड़ियाघर नहीं जाएंगे।We shall not go to the Zoo.
मैं तुम्हारी मदद नहीं करूँगा।I shall not help you.
वह तुम्हे गाली नहीं देगा।He will not abuse you.
आप कुछ नहीं करेंगे।You will not do anything.
मैं बाजार नहीं जाऊंगा।I shall not go to the market.
तुम गलत काम नहीं करोगें।You will not do wrong.
इंडिया मैच नहीं खेलेंगी।India will not play the match.
राधा आज स्कूल नहीं आएगी।Radha will not come to school today.
भारतीय सैनिक आराम नहीं करेंगे।Indian Solider will not rest.
कल बारिश नहीं होंगी।It will not rain tomorrow.
कल का खेल रद नहीं होगा।Tomorrow’s game will not be cancelled.
राम का भाई काम नहीं करेगा।Ram’s brother will not work.
मैं इस काम को आज समाप्त नहीं करूँगा।I will not finish this work today.
वह लड़का परीक्षा पास नहीं करेगा।That boy will not pass the exam.
वह सहायता नहीं मागेंगे।He won’t ask for help.
आकाश अपने जीवन में कुछ नहीं करेगा।Akash will do nothing in his life.
आप अपनी पुस्तक किसी को नहीं देंगे।You will not give your book to anyone.
मेरी बहन परीक्षा नहीं देंगी।My sister will not take the exam.

Exercise:- 

  1. मै नहीं खाऊँगा।
  2. मैंने पिज़ा नहीं खाया।
  3. आपके बच्चे स्कूल नहीं आएंगे।
  4. मोहन का भाई दिल्ली नहीं आएगा।
  5. वह खाना नहीं बनाएगी।
  6. वे लोग नहीं सोयेंगे।
  7. कल हमारी परीक्षा नहीं होंगी।
  8. कृष्णा मुझसे बात नहीं करेगा।
  9. दीपक तुम्हारी मदद नहीं करेंगा।
  10. मैं इस कहानी को आज समाप्त नहीं करूँगा।

Interrogative Future Indefinite Tense

फ्यूचर इंडेफिनिटी टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य (interrogative sentence) को हिंदी से इंग्लिश में परिवर्तन करने के लिए नियम अनुसार सबसे पहले Helping Verb यानि Shall/Will का प्रयोग करते है फिर Subject आएगा। Subject के बाद  Main Verb की First Form को रखते है तथा अंत में Object के साथ बाकि अन्य शब्दों को रखा जाता है।

Rules :- 

(a) Shall/Will + Subject + V1 ?

(b) Shall/Will + Subject + Not + V1 ?

(c) Shan’t/Won’t + Subject + V1 ?

Examples :-

Interrogative Future Indefinite Tense in Hindi Interrogative Future Indefinite Tense in English  
क्या हमलोग खाना खाएँगे ?Shall we eat food?
क्या तुम हिंदी पढ़ोगे ?Will you teach Hindi?
क्या शिक्षक आज पढ़ाएंगे ?Will the teacher teach today?
क्या तुम नहीं जाओगे ?Will you not go?
क्या तुम स्कूल जाओगे ?Will you go to school?
क्या वे लोग काम करेंगे ?Will they do work?
क्या कल वर्षा होगी ?Will rain tomorrow?
क्या आपके दोस्त लोग इस बात को नहीं जानेंगे ?Won’t your friends know about this?
क्या तुम खलेने नहीं आओगे ?Will you not come to play?
क्या राम लक्ष्मण से मिलेगा ?Will Ram meet Lakshman?
 क्या तुम खेलने नहीं जाओगे ?Will you not go for play?
विक्की एक गाना गाएगा ?Will vicky sing a song?
क्या तुम मुझे कुछ दोगे ?Will you give me something?
क्या आप बच्चों को पढ़ाएंगे ?Will you teach the student?
क्या हमलोग आम खाएंगे ?Shall we eat a mango?
क्या मैं पढ़ाऊंगा ?Shall i Teach?
क्या वे लोग गरीब की सहायता नहीं करेंगे ?Will they help the poor?
क्या आप मेरी बात सुनेंगे ?Will you listen to me?

Exercise:-

  1. क्या आप कल सूरत जाएंगे ?
  2. क्या तुम परीक्षा नहीं दोगे ?
  3. क्या वह अपनी  साइकिल बेचेगा ?
  4. क्या आपके बच्चे शांत रहेंगे ?
  5. क्या राम और भरत लड़ेंगे ?
  6. क्या तुम कल दिल्ली आओगे ?
  7. क्या कल राधा नाचेगी ?
  8. क्या तुम कपड़ा खरीदने जाओगे ?

WH Family Future Indefinite Tense 

दोस्तों बहुत से प्रश्नवाचक वाक्यों में कब, कैसे, कहाँ, इत्यादि जैसे शब्द होते हैं, तो उन वाक्यों का इस टेंस में कुछ इस प्रकार से अनुवाद होगा :-

Rules :-

(a) What/Where/Why/How/When + Shall/Will + Subject + V1 ?

(b) What/Where/Why/How/When + Shall/Will + Subject + Not + V1 ?

तुम क्या करोगें ?what will you do?
राम कैसे पढ़ेगा ?How will Ram study?
निभा क्या पढ़ेगी ?What will you Nibha read?
निशा गरीबो के लिए क्या करेगी ?What will Nisha do for the poor?
तुम अमेरिका क्यों नहीं जाओगे ?Why won’t you go to America?
राम इस साल परीक्षा क्यों नहीं देगा ?Why will Ram not give the exam this year?
विवेक कब लंदन से आएगा ?When will Vivek come from London?
नेहा क्या नहीं करेगी ?What will Neha not do?
तुम शादी क्यों नहीं करोगे ?why won’t you get married?
आप कैसे उसके बिना रहेंगे ?How will you live without him?
वह क्यों तुम्हारे पास आएगी ?Why will she come to you?
वह तुम्हे क्यों और कैसे पिटेगा ?Why and how will he beat you?
गरीब क्या करेंगे ?What will the poor do?
हम लोग अपनी ड्यूटी पर ध्यान क्यों नहीं देंगे ?Why won’t we pay attention to our duty?
वह चंडीगढ़ में कहाँ ठहरेगा ?Where will he stay in Chandigarh?
आप कल क्या पढ़ाओगें ?what will you teach tomorrow?

Future Indefinite Tense Exercise

Translate Hindi  to English 

  1. क्या सीता इस काम को करने की कोशिश करेगी ?
  2. सीता नर्स बनेगी।
  3. मैं कल वहाँ रहूँगा।
  4. यदि भारत जंगल जायेगा तो राम से मिलेगा।
  5. क्या तुम्हारा भाई दुखी रहेगा ?
  6. अगर तुम ऐसे करोगे तो इनाम पाओगे।
  7. आप कभी अच्छे आदमी नहीं बनेगे।
  8. तुम कहाँ जाना चाहोगे।
  9. मैं यह काम करने की कोशिश करूँगा।
  10. क्या मैं एक डॉक्टर बनुँगा ?

यह भी पढ़िए :- 

Leave a Comment